जीवनसंवाद

कोई भी ऐसा व्यक्ति जो हमारी दृष्टि में सफल है. हमें उसका जीवन परी कथा जैसा ही लगता है. सब प्रकार के संकट से दूर. मानिए, वहां कोई जीवन की धूप है ही नहीं. केवल शीतल हवाएं चलती हैं, मनोरम दृश्य रहते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है. हमें दूसरे के हिस्से में केवल घास ही घास नजर आती है, जबकि जीवन का सच इससे परे है. हर किसी के जीवन में तनाव, संकट और निराशा है. जो इनके बीच संतुलन बना पाता है हम उनकी कहानियां याद रखते हैं.


एलन मस्क से पिछले दिनों किसी ने पूछा, 'उनका शानदार दिखने वाला जीवन कैसा है.' मस्क ने उत्तर दिया, 'मेरे जीवन में ऊंचाइयां, परेशानियां और तनाव हैं, लेकिन अंतिम दो शब्द कोई सुनना नहीं चाहता.वह सही कह रहे हैं, लोग यकीन ही नहीं करते कि एलन मस्क को भी कोई संकट हो सकता है. इस तरह के विचार हमें संकट से घेरे रहते हैं. अपनी दुनिया में कैद रहने में मदद करते हैं. हमारे सपनों को मन की बेड़ियों में जकड़े रखते हैं. दुनिया के लिए मानना, मुश्किल हो जाता है कि कामयाबी की नई कहानियां लिखने वाला एलन जैसा व्यक्ति भी तनाव, मुश्किल स्थितियों का सामना कर रहा है. मुश्किलों से जूझ रहा है. जैसा एलन ने कहा, आपके तनाव का कोई सरोकार नहीं होता. इसलिए, लोग उसके बारे में सुनना नहीं चाहते. हालांकि किसी के चाह लेने भर से तनाव खत्म नहीं हो जाता. तनाव जीवन की सच्चाई है. हमने इसे जीवनशैली का हिस्सा बना लिया है. अब इसे खत्म करना आसान नहीं, केवल संभाला जा सकता है!


इसलिए, कभी दूसरों के भक्त मत बनिए. क्योंकि भक्त धीरे-धीरे अपनी दृष्टि खो देते हैं. वह केवल आज्ञापालक बन जाते हैं. वह यह नहीं देख पाते कि जो कहा जा रहा है उसका मंतव्य क्या है? भक्त केवल और केवल कहे गए को जीवन का सत्य मान लेता है. जो सत्य को निरंतर परखता नहीं, वह जीवन के उस आनंद से बहुत पीछे छूट जाता है जिससे मन को निर्मलता और सच्चाई स्नेह मिलता है. यह स्नेह और आत्मीयता ही हमें तनाव और घबराहट से बचाते हैं. प्रेम बिना अंध भक्ति के भी हासिल किया जा सकता है.