मुंबई से सटे ठाणे से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के बाल्याणी इलाके में तितवाला के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. यह घटना सोमवार शाम की है जब दोनों बच्चे खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में कूद गए. दोनों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और वो उसमें डूब गए.दोनों बच्चों की उम्र 12 साल के थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है.
पानी से भरे गड्ढे में कूदे 2 बच्चे, डूबने से मौत.