मुंबई एक बार फिर मौसम की मार झेलने जा रहा है. अब मौसम विभाग ने बुधवार को चेतावनी जारी की है कि मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आने वाले 4 घंटों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है जो लंबे समय तक चलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि थाने, पालघर और रायगढ़ में 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी साथ ही भारी बारिश होगी. ऐसे में सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
तेज बारिश की चेतावनी