9 करोड़ की लूट

ठाणे पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी लूट की पूरी साजिश का रिकॉर्ड समय में न सिर्फ पर्दाफाश कर दिया बल्कि लूटे गए 9 करोड़ 12 लाख रूपये में से 4 करोड़ 9 लाख रूपये भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस के लिए यह डिटेक्शन कितना अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ठाणे पुलिस की पत्रकार परिषद में खुद राज्य के पुलिस महानिदेशक मौजूद थे।


करोड़ों रुपये रोज देखने वाले ने रची साजिश
ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर के मुताबिक लूट की इस वारदात का मास्टर माइंड ठाणे का ही रहने वाला आकाश चंद्रकांत चव्हाण उर्फ चिंग्या है। चिंग्या 4 महीने पहले तक ठाणे की चेकमेट सिक्यूरिटी सर्विस में काम कर चुका था। वहां हर रोज करोड़ों रूपये देख उसने ही सबसे पहले लूट को अंजाम देने का मन बनाया। उसने ठाणे में ही रहने वाले अमोल कार्ले को अपनी जगह कंपनी में काम दिलवाया। खास बात है कि वारदात की रात अमोल कार्ले कंपनी में ड्यूटी पर मौजूद था। लूट को अंजाम देने का जिम्मा उमेश का था। नासिक में रहने वाले उमेश ने ही अपने दोस्तों को लूट की साजिश में शामिल किया। बंदूक और चापर का इंतजाम भी उसी ने करवाया।