ठाणे (महाराष्ट्र): पुलिस ने जिले के उल्हासनगर में एक अवैध डांस बार में छापा मारने के बाद लगभग 75 लोगों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों को आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने) और होटल, रेस्तरां और बार रूम में अश्लील नृत्य निषेध तथा महिला की गरिमा संरक्षण अधिनियम, 2016 के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में 17 महिला डांसर, 37 ग्राहक और बार के कर्मचारी शामिल हैं.