मुंबई:
मुंबई से सटे ठाणे में एक भीड़ भरे बाजार में एक पुलिसवाले ने अपनी कार से एक शख्स को कुचलने की कोशिश की. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल रमेश अवाते के रूप में हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कैसे वह ठाणे में एक राहगीर को अपनी कार से टक्कर मार रहा है. घटना के वक्त उसने वर्दी नहीं पहन रखी थी.कार की ठोकर से राहगीर अतुल पाथे झटका खाकर इनोवा गाड़ी की छत पर लटक गया. गाड़ी कुछ फीट तक उसे इसी हाल में लेकर चलती रही और इसके बाद वह बोनट से नीचे गिर गया. यह उसकी खुशकिस्मती थी कि वह घायल नहीं हुआ.