ठाणे:
महाराष्ट्र में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में फिल्म उद्योग में काम करने वाली मुंबई की मेकअप आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है. सहायक पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी की अगुवाई वाली एक टीम ने ठाणे जिले के भयांदर से 38 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास अपने एक ग्राहक को भेजा था. पुलिस ने महिला का नाम नहीं बताया है. कुलकर्णी ने कहा कि आरोपी युवतियों को मॉडिलिंग या फिल्म में काम दिलाने का लालच देकर देह व्यापार में ले आती थी. पुलिस के भेजे ग्राहक ने आरोपी के साथ कॉल गर्ल्स भेजने की एक लाख रुपये की डील की. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.