बैंक में खाता खुलवाना हम सभी के लिए एक बड़ी जरूरत होता है. बिना बैंक के खाते के आप कैश लेनदेन के अलावा किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं. बैंक में खाता होना इस समय आधारभूत जरूरतों में शामिल हो चुका है. केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में जनधन योजना के तहत करोड़ों खाते खुलवाए और उन लोगों तक भी बैंकिंग सुविधा पहुंचाई जिनके पास बैंक की सुविधा नहीं थी. जहां कई लोगों के पास एक ही खाता होता है वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास एक से ज्यादा खाते होते हैं.
हालांकि एक से ज्यादा खाते खोलने में कोई दिक्कत नहीं है और इस बात की इजाजत सभी को है कि हम सब अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी राज्य में और किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं. लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपने एक से ज्यादा खाता खोल रखे हैं तो आपके सामने क्या-क्या परिस्थिति आ सकती हैं.
ऐसा कोई खाता है जो इस्तेमाल नहीं करते हैं तो क्या करना चाहिए
अगर आपने कई खाते खोल रखे हैं और कोई बैंक खाता ऐसा है जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसे बंद करना ही ठीक है. ऐसा इसलिए कि अब बैंक खाते में जो मिनिमम बैलेंस की रकम है वो बेहद बढ़ चुकी है और हरेक खाते में आपको अच्छी-खासी रकम न्यूनतम बैलेंस के रूप में रखनी होती है.