Hero ने लॉन्च किया पहला बीएस-6 स्कूटर, कीमत सुन कर हो जायेंगे हैरान

नयी दिल्ली। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना पहला बीएस-6 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि उसके अपडेटेड बीएस-6 प्लेजर+ 110 एफआई स्कूटर को देश भर में भेजना शुरू कर दिया गया है। हीरो ने एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर आईस्मार्ट मोटरसाइकिलों का बीएस-6 वेरिएंट पहले ही लॉन्च कर दिया है। अन्य बड़ी दोपहिया वाहनों कंपनियों की तरह हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी गाड़ियों को बीएस-6 पोर्टफोलियो में ला रही है। दरअसल बीएस-6 सिस्टम से जुड़े नये नियम लागू होने में दो महीने ही बाकी हैं। बता दें कि बीएस-6 प्लेजर+ 110 एफआई स्कूटर की एंट्री-लेवल कीमत 54,800 रुपये है। हाल ही में बजाज ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है। इसके मुकाबले हीरो के नये स्कूटर की कीमत काफी कम है। 


 हीरो के नये स्कूटर की शुरुआती कीमत 54,800 रुपये है, जो इसका सेल्फ स्टार्ट वर्जन है। वहीं इसके सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 56,800 रुपये है। प्लेजर+ बीएस-6 को हीरो के जयपुर, राजस्थान में सीआईटी प्लांट डिजाइन और तैयार किया गया है। नया स्कूटर आठ सेंसर वाली एडवांस XSens प्रौद्योगिकी के साथ प्रोग्राम्ड एफआई से लैस है। हीरो का दावा है कि प्लेजर के मौजूदा बीएस-4 वेरिएंट के मुकाबले बीएस-6 वेरिएंट में शानदार राइड, बेहतर प्रदर्शन और ईजी स्टार्ट सुविधा मिलेगी।