संवाददाता- कल्याण सीएए और एनआरसी के विरोध में कल्याण कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार दोपहर कल्याण के द्धनाके से मोर्चा निकाला गया जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। मोर्चा तहसीलदार कार्यालय तक नहीं पहुच पाया। बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यशवंत चव्हाण और महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश लोंढे की टीम ने कल्याण मनपा मुख्यालय के पास बैरिकेटिंग लगाकर मोर्चे को रोक दिया। मोर्चे को नियंत्रित करने के बाद तहसील कार्यालय से नायब तहसीलदार को बुलाया गया। एनआरसी और सीएए का विरोध कर रही कांग्रेसी नेता कांचन कलकर्णी,पोली जैकब, आजम शेख,बीज राजन,डा. मनोज,श्रेयस सिंह,डेविड वर्गीश,मोहम्मद रफीक,सनीता राठौड़ एवं सत्यभामा जैसवार आदि कांग्रेसियों ने नायब तहसीलदार को निवेदन दिया और एनआरसी और सीएए रदद करने की
कल्याण में सीएए और एनआरसी के विरोध में विशाल मोर्चा