नई दिल्ली। युवा पढ़ाई खत्म करते ही आजकल नौकरी पा जाते हैं। इसके बाद वह खूब खर्च करने लगते हैं, और इनको पूरा करने के लिए लोन भी ले लेते हैं। लेकिन जल्द ही उनको अहसास होता है कि नौकरी का ठिकाना नहीं है। यह कभी भी जा सकती है। इसके बाद उनको नौकरी जाने का डर, और अपने बढ़े हुए खर्च के साथ लोन की किस्त का डर सताने लगता है। एक समय ऐसा आता है कि चाहे नौकरी न भी जाए, लेकिन लोग इस डर से बीमारी तक का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि मुद्दे को समझा जाए और मुद्दा आर्थिक दिक्कतें हैं। लेकिन यह समस्या ऐसी नहीं है जिससे निपटा न जा सके। अगर आप मामूली सी बातों का ध्यान रखें तो इस दिक्कत से आसानी से निपटा जा सकता है। यह कोई कठिन काम नहीं है, बस जरूरत है हर माह 1000 रुपये के निवेश की, जिससे आमतौर पर हर समस्या से निपटने का रास्ता निकाला जा सकता है। Sponsored Master Cyber Security with Stanford Faculty stanford.edu Sponsored Discover the Most Expensive Homes in Los Angeles Mansion Global क्या है यह 1000 रुपये महीने के निवेश की योजना युवा नौकरी पाते ही तभी खर्च करते हैं, जब उनका वेतन ठीक-ठाक होता है। इसी के आधार पर वह लोन भी लेते हैं। ऐसे में अगर किसी युवा की 20 साल की उम्र में नौकरी लगी है, तो वह हर माह 1000 रुपये महीने की सेविंग सही जगह पर शुरू कर दे। क्योंकि हर साल वेतन बढ़ता है, ऐसे में इस 1000 रुपये की बचत में हर साल वह 10 फीसदी की बढ़त करता जाए। यानी 1000 रुपये महीने का निवेश अगले साल 1100 रुपये महीने का कर दे। इसी तरह उसके अगले साल में यह निवेश बढ़ाकर 1220 रुपये का कर दे। इतनी सी बचत या निवेश ही उसको तमाम वित्तीय दिक्कतों से बचा सकता है। अगर बीच में युवा को जरूरत पड़ी तो यह निवेश उसके काम आ जाएगा, लेकिन अगर जरूरत नहीं पड़ी तो उसकी 60 साल की उम्र में यह निवेश करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाएगा।
खत्म हो जाएगा नौकरी जाने का डर, इस प्लानिंग से करें शुरुआत