ठाणःठाण करहनवाला का अब स्माट माटर रााडग क जारए पाना बिल का भुगतान करना होगा। ठाण शहर म अब तक विभिन्न पारसरा म कुल मिलाकर २२ हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। हालांकि पहले हाईटेक, फिर बाद में स्मार्ट के बजाए सेमी ऑटोमैटिक मीटर पद्धति द्वारा १२ वर्षों की लंबी लडाई के बाद स्मार्ट वाटर मीटर तेज गति से लगाया जा रहा है। यह ४ चरणों में १ लाख ३६ हजार मीटर लगाने का लक्ष्य मनपा जलापूर्ति विभाग ने रखा है। मनपा आयुक्त संजीव जायस्वाल ने ठाणे मनपा की सीमा में पानी संयोजन को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से इसकी शुरूआत की है। अब तक इस योजना के तहत घोडबंदर, माजीवाड़ा सहित शहर के कुछ अन्य हिस्सों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैंइससे पानी का रिसाव कम होने और पानी चोरी सहित पानी का बिल ग्राहकों को योग्य पद्धति से मिल सकेगा४ महीने पहले इस योजना के पहले चरण की शरूआत की गई। जिसके तहत अब तक २२ हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। इस स्मार्ट मीटर के नियोजन के लिए कुल ९३ करोड़ रूपए खर्च किए जानेवाले हैंइस स्मार्ट मीटर के तहत जितना पानी ग्राहक उपयोग करेंगे, उस रीडिंग के अनुसार ही बिल की अदाएगी करनी पड़ेगी। वर्तमान में पानी के लिए झोपड़पट्टी परिसर में प्रत्येक घर को १३० रूपए अदा करना पड़ता हैजिसके अनसार परिवार में ५ व्यक्ति के अनुसार ६५० लीटर पानी प्रतिदिन उपयोग किया जाता है। ऐसे में स्मार्ट मीटर रीडिंग के तहत ४५० लीटर पानी उपयोग करने पर संबंधित ग्राहक को १०० से ११० रूपए ही अदा करने होंगे। लेकिन यदि इससे अधिक पानी का उपयोग ग्राहक करता है तो मीटर रीडिंग के अनुसार बिल भरना होगा। इसी तरह इमारतों में प्रत्येक फ्लैट धारक को प्रतिमाह १८० रूपए देना पड़ता है। अब इन्हें भी स्मार्ट मीटर रीडिंग के अनुसार ० से १५ हजार लीटर तक ७.५० रुपए, १५ हजार से २० हजार लीटर तक १० रूपए २० से २४ हजार लीटर तक १५ रूपए और २४ हजार लीटर के आगे तक २० रूपए प्रति हजार लीटर पर दर ग्राहक को अदा करना होगा
अब स्मार्टमीटर रीडिंगसे पानी बिल
• Gokul more