संवाददाता मुंब्रा : मुंब्रा की सामाजिक संस्था सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नगरसेवक शानु पठान की लगातार मेहनतो से इस कार्यक्रम मे लोगो स्कॉलरशिप , वरिस्ठ नागरिक कार्ड ,राशन कार्ड डोमिसाइल सर्टिफिकेट दिए गए गौरतलब है के नगरसेवक शानु पठान की ओर से मुंबा कौसा लगातार मुफ्त मेडिकल कैप्म का आयोजन करते आ रहे है ,और आज तकरीबन ८५ परिवार को मुफ्त राशन कार्ड ,६५ डोमिसाइल सर्टिफिकेट व ५२ वरिस्ठ नागरिक कार्ड विधायक के हाथों से दिए गए इस कार्यक्रम के दौरान विधायक जितेंद आव्हाड ने नगर सेवक शानु पठान के कामो की सराहना की के वह हमेशा जनता के लिए समस्याओं के लिए तैयार रहता है वहीं नगरसेवक शानु पठान ने कहा के जिन लोगो के कार्ड नही बनकर आये वह बाद मैं बनकर आयंगे और जिन लोगो को कार्ड बनाना है वह हमारे कार्यलय पर आये उन्हें कार्ड बनाकर दिया जाएगा इस अवसर पर एमएलए जितेंद आव्हाड , नगरसेवक शानु पठान , नगरसेविका व प्रभाग समिति अध्यक्ष अशरीन राउत , नगरसेविका फरजाना शाकिर शेख , महशर शेख ,साकिब दाते ,तौफ़ीक़ शेख समेत कई लोग उपस्थित थे।
कलवा मुंबा विधायक जितेंद आहाइ के हाथों राशन कार्ड का वितरण किया गया