कल्याणः गत एक साल से यातायात जाम के कारण सुर्खियों में रहनेवाले पतरी पुल (हाजी मलंग ब्रिज) के निर्माणकार्य का बाकायदा आगाज २० नवंबर से होनेवाला है। फिलहाल हैदराबाद में पुल के गर्डर बनाने का काम शुरू है और जनवरी २०२० तक उसे पूरा कर लिया जाएगा। कल्याण पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला पतरी पुल अगस्त २०१८ से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है। जिसके कारण शहर में यातायात जाम की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है। १८ नवंबर २०१८ को रेल्वे ने पतरी पुल को गिरा दिया गया था। फिर बाद में पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने दिसंबर में पल की बुनियाद रखते हुए दावा किया शा कि पतरी पल का निर्माणकार्य ८ महीने के अर्से में मुकम्मल हो जाएगालेकिन एक साल से अधिक का अर्सा हो चुका है। इस विधानसभा चुनाव के अवसर पर चुनावी रैलियों में पतरी पुल का विषय ही छाया रहा था। महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कापेरिशन (एमएसआरडीसी) और पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि फरवरी २०२० म पतरा पुल का काम प्रा हो जाएगा। एमएसआरडीसी के अनुसार २० नवंबर से पुल के अलगअलग भाग लाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस बारे में एमएसआरडीसी के अधिकार अनिरूद्ध बोर्डे ने बताया कि जैसे जैसे पतरी पुल के विभिन्न हिस्से लाए जाएंगे। वैसे वैसे उन्हें लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। जनवरी तक हैदराबाद से गर्डर भी कल्याण पहंच जाएगा
पतरी पुल का निर्माणकार्य 20 नवंबर से शुरू होगा