संवाददाता- बदलापर, महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल की ओर से बदलापुर में राष्ट्रीय ग्राहक जागरूकता सप्ताह संपन्न हुआ। जिसमे खाने, पीने के सामान के अलावा नैतिकता जीवन में काम आनेवाले सामाग्री में बड़े पैमाने पर मिलावट करने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। इससे किस प्रकार बचा जा सकता है इस उद्देश्य से कामगारो में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय ग्राहक जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया था। विजय जाधव ने जागरूकता सप्ताह में आये सैकड़ो लोगों को बताये की सोनार, संपन्न अनाज, फल सब्जी आदि ग्राहकों को किस प्रकार से फसाते हैं। और मिलावट को परखने के बारे में सभी को जानकारी दी। जनजागृति पर आदर्श विद्यालय के छात्रों के द्वारा निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया थाविजेताओं को संचालक शीतल अकेडमी के सचिन चौगुले, रजनी चव्हाण, मनोहर अड़किते के हाथों प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बदलापुर की मंडल संचालिका मनीषा देवकर ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे महाराष्ट्र के दर्जनो केंद्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलकर्णी, कावले आदि का विशेष सहयोग रहा है।
बदलापुर में राष्ट्रीय ग्राहक जागरूकता सप्ताह संपन्न