ठाणे व कल्याण रेलवे स्टेशन के बीच 782 यात्रियों ने गंवाई जान

ठाणे. गत वर्ष रेल यात्रियों के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि ठाणे से कल्याण रेलवे स्टेशन के बीच वर्ष 2019 में कुल 782 यात्रियों को अपनी जान गवानी पड़ी है. जबकि 802 यात्री यात्रा करते समय गिरकर जख्मी हुए है. हलांकि इसमें कई ऐसे घटनाएं है, जिसमें यात्री ट्रेन लटकते हुए यात्रा करते समय गिरे और मौत के आवेश में समां गए. ठाणे ठाणे रेलवे स्टेशन और कल्याण रेलवे स्टेशन के बीच कुल 6 रेलवे स्टेशन मौजूद हैं. जबकि ठाणे और कल्याण को मिला दिया जाए तो कुल आठ स्टेशन है. इसमें ठाणे, कलवा, मुंब्रा, दिवा, कोपर, डोंबिवली, ठाकुली और कल्याण का समावेश है. इन स्टेशनों से रोजाना यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या लगभग 10 से 12 लाख के करीब है. वर्ष 2019 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच इन रेलवे स्टेशनों से यात्रा के दौरान कुल 782 यात्रियों की रेलवे दुर्घटना में मृत्यु का मामला रेलवे पुलिस स्टेशनों में दर्ज किया गया हैं. जबकि कुल 802 यात्रियों के जख्मी होने का मामला दर्ज किया गया हैं. दर्ज मृत्यु के मामलों अनुसार ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन में 293, डोंबिवली में 158 और कल्याण में 330 यात्रियों की दुर्घटना में मृत्यु हुई हैं. वर्ष 2018 की अपेक्षा 2019 में कम हुआ हादसा